पिछले साल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 5वीं का पास प्रतिशत 97.06% था। हाल ही में आरबीएसई ने 8वीं के नतीजे जारी किए हैं।
Santosh Kumar | May 27, 2025 | 06:49 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने आज यानी 27 मई को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर आरबीएसई कक्षा 5वीं के परिणाम को लेकर अहम जानकारी साझा की है। इसके अनुसार, राजस्थान बोर्ड जल्द ही आरबीएसई कक्षा 5वीं का परिणाम जारी कर सकता है। बोर्ड द्वारा साझा की गई पोस्ट के अनुसार, आरबीएसई अगले 3 दिनों में कक्षा 5वीं के परिणाम जारी करेगा।
आरबीएसई 5वीं का रिजल्ट 2025 मई के आखिरी सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र rajshaladarpan.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
आरबीएसई रिजल्ट 2025 देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है और बोर्ड रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया में है। आरबीएसई रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देखा जा सकेगा।
इस साल कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7 से 16 अप्रैल 2025 तक पूरे राज्य में आयोजित की गई। पिछले साल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 5वीं का पास प्रतिशत 97.06% था। हाल ही में आरबीएसई ने 8वीं के नतीजे जारी किए हैं।
छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आरबीएसई कक्षा 5वीं का परिणाम जारी होने के बाद देख सकेंगे-
आरबीएसई रिजल्ट 2025 में छात्रों के विषयवार अंक, ग्रेड और पास/फेल की स्थिति होगी। जिन छात्रों को अपने अंक संतोषजनक नहीं लगते, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड अलग से अधिसूचना जारी करेगा।