RBSE 2024: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया, जबकि राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी किया गया था।

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के मेधावियों को सम्मानित किया गया।राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के मेधावियों को सम्मानित किया गया।

Saurabh Pandey | June 1, 2024 | 05:13 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की तरफ से 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने सम्मानित किया है।

शिक्षा संकुल में गुरूवार को जयपुर जिले के विद्यार्थियों को फूलमालाएं पहना कर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया, जिनमें कक्षा 10वीं के छात्र रोहित प्रजापत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेवटा, सांगानेर ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

Background wave

इन छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटिका, सांगानेर की छात्रा सोनू मेहरा कक्षा 10वीं ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटिका, सांगानेर के कक्षा 10वीं के छात्र विजय प्रजापत ने 96.83 प्रतिशत अंक हासिल किए गए हैं।
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटिका, सांगानेर की कक्षा 12वीं की छात्रा साक्षी देवतवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटिका, सांगानेर की कक्षा 12वीं की छात्रा दीप्ती नागोरिया ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वाटिका, सांगानेर की कक्षा 12वीं की छात्रा मीनाक्षी बैरवा ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

इस अवसर पर शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बालक-बालिकाओं, उनके अभिभावकों , शिक्षकों और संस्था प्रधान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीताराम जाट ,अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक पूनम प्रसाद सागर तथा समग्र शिक्षा व निदेशालय के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read Rajasthan JET 2024 Exam Guidelines: राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा कल; जानें एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइंस

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 20 मई को राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 2024 जारी कर दिया गया है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 में कुल 96.88 % छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें से आरबीएसई 12वीं बोर्ड साइंस स्ट्रीम में 97.73% व कॉमर्स स्ट्रीम में 98.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, राजस्थान बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 ऑर्ट्स स्ट्रीम में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.88% दर्ज किया गया है।

आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 29 मई को जारी किया गया है। राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य की लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी और लड़कों का 92.64 फीसदी रहा। आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2024 में इस वर्ष 93% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications