Ram Temple Ceremony: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिहार में मौलवी परीक्षा स्थगित

मदरसा शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लिया है। जिसे लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच बिहार में मौलवी परीक्षा स्थगित (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच बिहार में मौलवी परीक्षा स्थगित (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Santosh Kumar | January 21, 2024 | 12:31 PM IST

नई दिल्ली: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शोर इस समय पूरी दुनिया में गूंज रहा है। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए हर समुदाय के लोग तैयार हैं। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कल यानी 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है। इस बीच, बिहार मदरसा बोर्ड ने हर भारतीय के इस शुभ दिन पर 22 तारीख को राज्य में होने वाली मौलवी परीक्षा स्थगित कर दी है।

मदरसा शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लिया है। जिसे लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। खबर है कि मदरसा शिक्षा बोर्ड रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देखना चाहते हैं। इसी कड़ी में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने बड़ी घोषणा की है।

बोर्ड ने 22-23 जनवरी को होने वाली मौलवी और फोकानिया की परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा अब 29 जनवरी और 30 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन (Ram Temple Ayodhya) होगा। इस दिन का हर राम भक्त को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार वह क्षण आ गया। श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस वक्त भारत समेत पूरी दुनिया भगवा रंग में रंगी हुई है।

देश एक बार फिर दिवाली मनाने को बेताब है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह में क्रिकेटरों, पूर्व जजों, कारसेवकों के परिवारों और संतों समेत कई लोगों को आमंत्रित किया गया है।

समारोह (Ram Temple Ceremony) दोपहर 12:20 बजे होने वाला है, जिसमें 1500-1600 "प्रतिष्ठित" मेहमानों सहित लगभग 8000 आमंत्रित लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस ऐतिहासिक दिन (Ram Mandir Pran Pratishtha) को देखते हुए भारत सरकार ने 22 जनवरी को केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications