केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
Santosh Kumar | January 18, 2024 | 05:08 PM IST
नई दिल्ली: 22 जनवरी की तारीख भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है। इस दिन भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस मौके पर केंद्र सरकार ने इस दिन को और खास बनाने के लिए केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। मोदी सरकार ने राम भक्तों के ऐतिहासिक दिन पर आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है।
केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक देश भर के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी पर देख सकेंगे।
इस बीच प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया है। इसके अलावा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके को बड़ा बनाते हुए पीएम ने अपने मंत्रियों से 22 जनवरी को देशभर में दिवाली जैसा उत्सव मनाने का भी आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाने और गरीबों को खाना खिलाने को कहा है। उन्होंने अपने मंत्रियों से यह भी कहा कि 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को ट्रेनों से अयोध्या भेजा जाए ताकि सभी राम भक्त नए और भव्य मंदिर के दर्शन कर सकें।
आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आधे दिन की छुट्टी के ऐलान से पहले कई राज्य ऐसे हैं जो 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान कर चुके हैं।
उत्तरप्रदेश: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है।
हरियाणा: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हरियाणा में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सीएम खट्टर ने इसका ऐलान किया।
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को शराब की दुकानों के साथ स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की गई है।
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
गोवा: इसके अलावा गोवा में भी 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है।
राजस्थान: प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक का अवकाश राजकीय उपक्रमों और कार्यालयों के लिए घोषित किया है।
(स्रोत-एएनआई)