RULET 2025 Rescheduled: राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट पंजीकरण की लास्ट डेट आगे बढ़ी, 8 जून को परीक्षा

राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में वांछित बदलाव करने के लिए 25 और 26 मई तक अवसर दिया जाएगा। उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं।

छात्र अब 24 मई, 2025 तक RULET 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
छात्र अब 24 मई, 2025 तक RULET 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 10, 2025 | 12:46 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान विश्वविद्यालय ने राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट (RULET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा में विस्तार किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में वांछित बदलाव करने के लिए 25 और 26 मई तक अवसर दिया जाएगा। उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं।

RULET-2025: विश्वविद्यालय की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस

विश्वविद्यालय की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी फाइव ईयर लॉ कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर में बीए एलएलबी (ऑनर्स) (पांच वर्षीय एकीकृत लॉ कोर्स) में प्रवेश पाने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि RULET-2025 के लिए लिखित परीक्षा की तिथि 8 जून 2025 तक पुनर्निर्धारित की गई है, और आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 24 मई 2025 तक बढ़ा दी गई है।

RULET 2025 Exam: संशोधित परीक्षा तिथि

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के यूनिवर्सिटी फाइव ईयर लॉ कॉलेज में बीए एलएलबी. (ऑनर्स) (पांच वर्षीय लॉ इंटीग्रेटेड कोर्स) में प्रवेश लेने के लिए RULET 2025 लिखित परीक्षा 8 जून 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षा की आंसर की भी उसी दिन जारी की जाएगी।

RULET 2025 Admit Card: एडमिट कार्ड डेट

राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए एडमिट कार्ड 5 जून को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

Also read Bihar Police Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 21391 चयनित उम्मीदवारों के लिए जारी, डाउनलोड करें

RULET 2025 Result: रिजल्ट डेट

राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 का रिजल्ट 24 जून को जारी किया जाएगा, जबकि काउंसलिंग का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications