Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटेट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 5 मई तक बढ़ी, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

विश्वद्यालय की तरफ से चार वर्षीय बीएड (बीए-बीएड और बीएससी-बीएड) कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों को इसके लिए कुछ समय और इंतजार करना होगा।

विश्वविद्यालय ने राजस्थान PTET 2025 परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
विश्वविद्यालय ने राजस्थान PTET 2025 परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 3, 2025 | 05:00 PM IST

नई दिल्ली : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) कोटा ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए पंजीकरण की समय सीमा फिर बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो राजस्थान पीटेट 2025 आवेदन प्रक्रिया से चूक गए थे, उनके पास अब 5 मई तक आवेदनका मौका है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर Rajasthan PTET 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

राजस्थान पीटेट 2025 पंजीकरण की समय सीमा शुरू में 7 अप्रैल निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में 17 अप्रैल और फिर 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। अब एक बार फिर से आवेदन की समय सीमा को आगे बढ़ाया गया है।

Rajasthan PTET 2025: आवेदन शुल्क

राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। चार वर्षीय बैचलर ऑफ आर्ट्स-बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीए बीएड) और बैचलर ऑफ साइंस-बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएससी बीएड) दोनों कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले विज्ञान स्ट्रीम के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

Rajasthan PTET 2025: पात्रता मानदंड

दो वर्षीय बी.एड. कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए, आवेदकों को स्नातक या स्नातकोत्तर में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। राजस्थान के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए न्यूनतम अंक सीमा 45% निर्धारित की गई है।

Rajasthan PTET 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, PTET 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पंजीकरण पूरा करें और आवेदन प्रक्रिया जारी रखें।
  • राजस्थान पीटेट आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और इसे सबमिट करें।
  • राजस्थान पीटेट आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें।

Also read RSSB Patwari 2025 Exam: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त को होगी, रिक्तियों में भी इजाफा

Rajasthan PTET 2025: परीक्षा तिथि

विश्वविद्यालय ने राजस्थान पीटेट 2025 परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया है। परीक्षा शुरू में निर्धारित 15 जून को ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों में दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) कार्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है।

Rajasthan PTET 2025: परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम

राजस्थान पीटेट 2025 परीक्षा के प्रत्येक खंड में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिससे कुल 200 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी, और भाषा प्रोफिशिएंसी सेक्शन को छोड़कर, पेपर अंग्रेजी या हिंदी में उपलब्ध होगा। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और कुल पेपर 600 अंकों का होगा

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications