Santosh Kumar | September 14, 2025 | 11:22 AM IST | 2 mins read
अभ्यर्थियों को परीक्षा में अपना प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस लाना अनिवार्य है।
जयपुर: राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती-2025 परीक्षा के पहले दिन 72 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 1,05,846 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिनमें से 76,800 से अधिक (72.56 प्रतिशत) 13 सितंबर को 280 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हुए।
अतिरिक्त महानिदेशक बिपिन कुमार पांडे ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पुलिस विभाग ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए परीक्षा में पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए कई सख्त कदम उठाए।
उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती-2025 के तहत पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल (आईटी) एवं चालक पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को राज्य के 9 जिला मुख्यालयों पर सफलतापूर्वक किया गया।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए कुल 10,000 पद विज्ञापित किए गए हैं, जिनमें से 1,469 पद दूरसंचार कांस्टेबल के लिए हैं। भर्ती परीक्षा की पहली पाली आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जा रही है।
इसमें 21 जिलों के 582 परीक्षा केंद्रों पर 2,09,987 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाली दूसरी पाली में 21 जिलों के 580 परीक्षा केंद्रों पर 2,08,907 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
अभ्यर्थियों को परीक्षा में अपना प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना प्रतिबंधित है।
परीक्षा केंद्र पर ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है। पुरुष टी-शर्ट, लोअर, चप्पल, सैंडल या खुले जूते पहन सकते हैं और महिलाएं साड़ी या सलवार सूट पहन सकती हैं। आभूषण और बहुत ज़्यादा बटन वाले कपड़े पहनना वर्जित है।