Saurabh Pandey | September 8, 2025 | 12:03 PM IST | 1 min read
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।
नई दिल्ली : राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल, एसएसओ आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी के परीक्षा केन्द्र का जिला, दिन, परीक्षा पाली एवं लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधित जानकारी अलग से पुलिस विभाग की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in एवं https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाएं/अधिकार और राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थव्यवस्था और राजनीति इत्यादि विषय शामिल है।