Rajasthan Constable Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड का इंतजार, 13 सितंबर से परीक्षा

Saurabh Pandey | September 8, 2025 | 12:03 PM IST | 1 min read

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड का लिंक recruitment2.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड का लिंक recruitment2.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल, एसएसओ आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Rajasthan Police Constable Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड करें।

Rajasthan Police Constable 2025: परीक्षा तिथि

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी के परीक्षा केन्द्र का जिला, दिन, परीक्षा पाली एवं लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधित जानकारी अलग से पुलिस विभाग की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in एवं https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Rajasthan Police Constable Exam 2025: परीक्षा पैटर्न

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाएं/अधिकार और राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थव्यवस्था और राजनीति इत्यादि विषय शामिल है।

Also read SBI Clerk Exam Date 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा तिथि घोषित, एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड डेट जानें

Rajasthan Police Constable Exam 2025: चयन प्रक्रिया

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  3. शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन
  5. चिकित्सा परीक्षण

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications