Rajasthan HC Recruitment 2025: राजस्थान हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के 144 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर 2025 भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 2 वर्ष के बाद पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार पे स्केल 3,3800 से 106,700 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

राजस्थान एचसी भर्ती के तहत सिलेक्टेड कैंडिडेट को 2 वर्ष के लिए प्रोबेशन ट्रेनी के पदों पर रहना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान एचसी भर्ती के तहत सिलेक्टेड कैंडिडेट को 2 वर्ष के लिए प्रोबेशन ट्रेनी के पदों पर रहना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 20, 2025 | 01:56 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। राजस्थान एचसी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

राजस्थान एचसी भर्ती 2025 के तहत आवेदन की आखिरी तिथि 22 फरवरी शाम 5 बजे तक है। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 फरवरी (शाम 5 बजे) तय की गई है। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा परीक्षा जयपुर में आयोजित की जा सकती है। राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के तहत कुल 144 रिक्तियां भरी जाएंगी।

मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने और राजस्थान की लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने O Level/ COPA/ Diploma / RSCIT कोर्स किया हो। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

Also readHPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 234 पदों पर निकली भर्ती, 14 फरवरी तक करें आवेदन

राजस्थान हाई कोर्ट रिक्रूटमेंट 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 750 रुपये तथा राजस्थान राज्य के ओबीसी एनसीएल/ ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 600 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, राजस्थान के एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है।

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

Rajasthan High Court Recruitment 2025: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से राजस्थान एचसी वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले https://hcraj.nic.in/hcraj/ पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर क्लिक करें।
  • ‘ऑनलाइन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करे फॉर्म भरें।
  • अब भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें और आवेदन करें।
  • दस्तावेज अपलोड व शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications