Abhay Pratap Singh | January 17, 2025 | 11:45 AM IST | 2 mins read
एचपीसीएल जूनियर एक्जिक्यूटिव के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल 30,000 से 1,20,00 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
नई दिल्ली: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने जूनियर एक्जिक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एचपीसीएल जूनियर एक्जिक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 14 फरवरी तय की गई है।
एचपीसीएल में जूनियर एक्जिक्यूटिव के कुल 234 पद भरे जाएंगे। जिनमें जूनियर एग्जिक्यूटिव मैकेनिकल के 130 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव इलेक्ट्रिकल के 65 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव इंस्ट्रूमेंटेशन के 37 पद और जूनियर एग्जिक्यूटिव केमिकल के 2 पद शामिल है। एचपीसीएल जेए भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू है।
जूनियर एक्जिक्यूटिव भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए:
Also readUCO Bank LBO Recruitment 2025: यूको बैंक में एलबीओ के 250 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण आज से शुरू
सभी पदों के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 14 फरवरी 2025 को आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, जबकि अन्य सभी वर्ग के तहत आने वाले उम्मीदवारों से 1,000 रुपये शुल्क लिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, ग्रुप टास्क या डिस्कशन, स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है। अधिक जानकारी के लिए एचपीसीएल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एचपीसीएल जेईओ भर्ती फॉर्म भर सकते हैं: