SEED Result 2025: सिम्बायोसिस डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट sid.edu.in पर जारी; पूरा शेड्यूल जांचें

SEED 2025 स्कोर का उपयोग पोर्टफोलियो समीक्षा और व्यक्तिगत संपर्क (PRPI) राउंड के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा।

एसईईडी 2025 परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसईईडी 2025 परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 17, 2025 | 10:41 AM IST

नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने आज यानी 17 जनवरी को सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2025 (SEED 2025) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सिम्बायोसिस डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम 2025 में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sid.edu.in के माध्यम से एसईईटी 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

एसईईटी 2025 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे सिम्बायोसिस बीडीएस पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। SEED 2025 स्कोर कार्ड में उम्मीदवार के कुल स्कोर, सेक्शनल स्कोर और योग्यता की स्थिति की जांच कर सकते हैं। एसईईडी 2025 परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की गई थी।

SEED प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन पोर्टफोलियो समीक्षा और व्यक्तिगत संपर्क (PRPI) के लिए किया जाएगा। SEED परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद एसआईटी सिम्बायोसिस BDes प्रवेश 2025 के लिए PRPI के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करेगा। पीआरपीआई के लिए शॉर्टलिस्ट 21 जनवरी को जारी की जाएगी।

एसईईडी 2025 का अंतिम परिणाम सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (SEED), पोर्टफोलियो रिव्यू, PRPI टास्क और पर्सनल इंटरेक्शन में उम्मीदवार के प्रदर्शन के वेटेज के आधार पर तैयार किया जाएगा। प्रथम मेरिट सूची की घोषणा 21 अप्रैल को होगी।

Also readModel Career Service Centres: विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड में मॉडल करियर सेवा केंद्र खोले जाएंगे - मांडविया

SEED 2025: प्रस्तावित पाठ्यक्रम

योग्य उम्मीदवारों को चार मुख्य पाठ्यक्रमों कम्यूनिकेशन डिजाइन, फैशन कैम्यूनिकेशन, इंडस्ट्रियल डिजाइन और फैशन डिजाइन में से एक में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें आठ स्पेशलाइजेशन ग्राफिक डिजाइन (GD), वीडियो फिल्म डिजाइन (VFD), एनिमेशन फिल्म डिजाइन (AFD), प्रोडक्ट डिजाइन (PD), फैशन डिजाइन (FD), इंटीरियर स्पेस डिजाइन (ISD), यूजर एक्सपीरिएंस डिजाइन (UED) और फैशन कम्यूनिकेशन को शामिल किया गया है।

SEED Result 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
SEED 2025 स्कोरकार्ड जारी
17 जनवरी, 2025
PRPI के लिए SEED शॉर्टलिस्ट की घोषणा21 जनवरी, 2025
व्यक्तिगत बातचीत के लिए स्लॉट बुकिंग21 जनवरी से 29 जनवरी, 2025 तक
पीआरपीआई एडमिट कार्ड
21 मार्च, 2025
पोर्टफोलियो अपलोड प्रारंभ तिथि
27 मार्च, 2025
पोर्टफोलियो समीक्षा और व्यक्तिगत संपर्क (पीआरपीआई) चरण 128 मार्च से 30 मार्च, 2025 तक
पोर्टफोलियो समीक्षा और व्यक्तिगत संपर्क (पीआरपीआई) चरण 211 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2025 तक
प्रथम मेरिट सूची की घोषणा21 अप्रैल, 2025
प्रथम मेरिट सूची के अभ्यर्थियों के लिए कार्यक्रम हेतु शुल्क भुगतान एवं ऑनलाइन पंजीकरण की अवधि
21 अप्रैल से 2 मई, 2025 तक
कार्यक्रम का शुरुआत1 जुलाई, 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications