राजस्थान उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा डमी कैंडिडेट समेत सब-इंस्पेक्टर की बहन और चचेरी बहन तीनों ने एग्जाम पास किया कर लिया था।
Press Trust of India | March 13, 2024 | 04:17 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 लीक मामले में सब-इंस्पेक्टर और प्रशिक्षु अधिकारी को राज्य की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी भाई-बहन हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी आज यानी 13 मार्च को दी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और विशेष जांच दल के प्रमुख वीके सिंह ने कहा कि 2014 बैच के उप-निरीक्षक जगदीश सियाग ने भर्ती परीक्षा के लिए डमी कैंडिडेट के रूप में वर्षा को अपनी बहन इंदुबाला और चचेरी बहन भगवती के लिए तय किया था।
अधिकारी ने बताया कि भगवती और इंदुबाला के लिए डमी उम्मीदवार के रूप में परीक्षा में उपस्थित होने वाली वर्षा अपने लिए भी परीक्षा में शामिल हुई थी। एडीजी ने कहा कि पेपर लीक से जुड़े मामले में इससे पहले भगवती को 5 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
भरतपुर एसपी कार्यालय में तैनात सब-इंस्पेक्टर जगदीश और उसकी बहन इंदुबाला को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि इंदुबाला और भगवती राजस्थान पुलिस अकादमी में उप-निरीक्षक के रूप में प्रशिक्षण ले रही थी।
वीके सिंह ने कहा कि उपनिरीक्षक भर्ती के लिए प्रश्नपत्रों के कथित लीक मामले में अब तक 15 प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों और एक सेवारत उप-निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, तीनों आरोपियों ने भर्ती परीक्षा पास कर लिया था, हालाँकि वर्षा पुलिस बल में शामिल नहीं हुई लेकिन भगवती और इंदुबाला शामिल हो गईं।