RPSC Assistant Professor Admit Card 2024: राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर हाल टिकट जारी, 17 मार्च को होगी परीक्षा

आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रथम शिफ्ट में पेपर-1 और द्वितीय शिफ्ट में पेपर-2 का आयोजन किया जाएगा।

आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर की 2,446 रिक्तियां भरी जाएंगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर की 2,446 रिक्तियां भरी जाएंगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 8, 2024 | 06:59 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आरपीएससी सहायक प्रोफेसर परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

आरपीएससी सहायक प्रोफेसर परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को राज्य भर के विभिन्न एग्जाम सेंटर में किया जाएगा। पेपर-1 पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2:30 बजे और शाम 5:30 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

Background wave

सहायक प्रोफेसर परीक्षा 200 अंकों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर एडमिट कार्ड 2024 के साथ पहचान प्रमाण पत्र भी ले जाना होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) द्वारा कुल 2,446 असिस्टेंट सहायक के पद भरे जाएंगे।

Also readRajasthan PTET 2024: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए पंजीकरण शुरू, 9 जून को परीक्षा

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद आरपीएससी सहायक प्रोफेसर लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट को साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा।

RPSC Assistant Professor Admit Card 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आरपीएससी एपी हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘सहायक प्रोफेसर भर्ती 2023’ से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज कर लॉगिन करें।
  • हाल टिकट पीडीएफ फाइल में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

बताया गया कि परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, बिना प्रवेश पत्र के अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा। राजस्थान सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफेकेशन देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications