Abhay Pratap Singh | October 15, 2024 | 11:31 AM IST | 2 mins read
आरएसएमएसएसबी सीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
नई दिल्ली: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सीनियर सेकेंडरी या कक्षा 12वीं स्तर की सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान सीईटी इंटर लेवल एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान 12वीं सीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। सीईटी एडमिट कार्ड के साथ ही बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए निर्देश भी जारी किए हैं। राजस्थान सीईटी इंटर लेवल 2024 परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
सूचना में कहा गया कि, RSMSSB CET एक पात्रता परीक्षा है और इसमें उत्तीर्ण होना भर्ती की गारंटी नहीं है। सीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों हेतु भर्ती परीक्षाएं अलग-अलग आयोजित की जाएंगी। राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसके बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आरएसएमएसएसबी सीईटी 2024 शेड्यूल के अनुसार, यह परीक्षा दो सत्रों में 180 मिनट यानी 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
राजस्थान सीईटी एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच विकल्प A, B, C, D और E होंगे। पहले चार विकल्पों में से केवल एक ही सही उत्तर होगा। यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उसे E विकल्प भरना होगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से राजस्थान 12th लेवल सीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:
पिछले साल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 19 सितंबर, 2023 को परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी किया था। 2025 परीक्षा कैलेंडर के लिए एक अस्थायी कार्यक्रम जारी किया जाएगा, जिससे छात्र अपनी तैयारी की रणनीति बना सकेंगे।
Abhay Pratap Singh