RSMSSB CET 2024: राजस्थान सीईटी के लिए आवेदन आज से rsmssb.rajasthan.gov.in पर शुरू; परीक्षा 25 सितंबर से
आरएसएमएसएसबी सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 7 सितंबर तय की गई है।
Abhay Pratap Singh | August 9, 2024 | 09:15 AM IST
नई दिल्ली: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आज यानी 9 अगस्त से राजस्थान सीईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आरएसएमएसएसबी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रेजुएशन लेवल 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
राजस्थान सीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 7 सितंबर तय की गई है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए आरएसएमएसएसबी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (ग्रेजुएशन लेवल) 2024 परीक्षा बोर्ड द्वारा 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक आवंटित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
राजस्थान सीईटी स्नातक स्तरीय भर्ती 2024 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 600 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि, ओबीसी-एनसीएल/ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के आवेदकों से 400 रुपये शुल्क लिया जाएगा। राजस्थान सीईटी 2024 भर्ती से जड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।
Also read Global Quest Report 2024: केवल 9% भारतीय Gen Zs उद्यमिता अपनाना चाहते हैं - रिपोर्ट
आरएसएमएसएसबी सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम 2024 के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में प्लाटून कमांडर, डिस्ट्रिक ऑफिसर एंड पटवारी, जूनियर अकाउंटेंट (TAD), तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट एंड पटवारी और सुपर वुमन एम्पावरमेंट के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा, सुपरवाइजर, डिप्टी जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड-2, वीडीओ और जूनियर अकाउंटेंट (RSAMB) के पद शामिल हैं।
बोर्ड पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए सितंबर महीने में ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा के नए नियमों के अनुसार, एससी और एसटी श्रेणियों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 35% हैं, जबकि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
RSMSSB CET Graduate Level Exam 2024: आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (ग्रेजुएशन लेवल) 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध राजस्थान सीईटी 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
- कैंडिडेट अपना आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और भरे गए सीईटी आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें