राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड आवंटन सूची उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
Santosh Kumar | June 27, 2025 | 05:53 AM IST
नई दिल्ली: राजस्थान में डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉट हो गया है, उन्हें अब तय समय में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग प्रक्रिया आज यानी 27 जून 2025 से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को अपने अलॉट किए गए कॉलेज में जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड आवंटन सूची उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में सीट आवंटित हुई है, उन्हें निर्धारित समय में 13,555 रुपए का शुल्क ऑनलाइन माध्यमों - ई-मित्र, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से जमा कराना होगा। भुगतान की अंतिम तिथि 2 जुलाई है।
राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जून तक पूरी की गई। चयनित अभ्यर्थियों को 27 जून से 3 जुलाई 2025 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट कर दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।
सभी पात्रता की जांच और सत्यापन के बाद ही संस्थान में प्रवेश को मान्यता दी जाएगी। संस्थान द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद छात्र अपने लॉगिन पोर्टल से प्रोविजनल एडमिशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
यह प्रक्रिया 27 जून से 4 जुलाई 2025 के बीच पूरी की जाएगी। डीएलएड कोर्स के अंतर्गत संस्थानों में कक्षाएं 3 जुलाई से शुरू होंगी। अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू होकर 5 जुलाई 2025 तक चलेगी।
अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट 7 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को नया संस्थान आवंटित होगा, उन्हें 7 से 9 जुलाई 2025 के बीच संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। दूसरे चरण की लिस्ट 13 जुलाई को जारी की जाएगी।
काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को 10वीं-12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र और उप-श्रेणी प्रमाण पत्र (जैसे विधवा, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक आदि) जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 1 जून को आयोजित की। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक।