Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एग्जाम आज; गाइडलाइन और हाल टिकट लिंक जानें

बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र ले जाना होगा।

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड 2024 परीक्षा आज। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड 2024 परीक्षा आज। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 30, 2024 | 11:50 AM IST

नई दिल्ली: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा, राजस्थान की ओर से आज यानी 30 जून को बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाकर बीएसटीसी प्री डीएलएड एग्जाम हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा। इसके अलावा, बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी की मूल प्रति परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। राजस्थान में दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में प्रवेश के लिए प्री डीएलएड परीक्षा आयोजित की जाती है।

Also readRSMSSB CHO Result 2024: राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में तीन विषयों मेंटल एबिलिटी, जनरल नॉलेज, लर्निंग एबिलिटी और एक लैंग्वेज अंग्रेजी, हिंदी व संस्कृत से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य तलाशी और पहचान प्रक्रिया से गुजरना होगा।

BSTC Rajasthan Pre DElEd Admit Card 2024: परीक्षा गाइडलाइन

  • परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, नीला या काला पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन, एक नवीनतम और रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो, वैध फोटो पहचान पत्र (मतदाता कार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट या पैन कार्ड) ले जाना होगा।
  • मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी, कैलकुलेटर, व्हाइटनर, स्लाइड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, पाठ्य सामग्री, नोट आदि परीक्षा स्थल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकते हैं। परीक्षा स्थल पर मोबाइल फोन और व्यक्तिगत सामान को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications