Abhay Pratap Singh | June 30, 2024 | 11:50 AM IST | 2 mins read
बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र ले जाना होगा।
नई दिल्ली: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा, राजस्थान की ओर से आज यानी 30 जून को बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाकर बीएसटीसी प्री डीएलएड एग्जाम हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा। इसके अलावा, बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी की मूल प्रति परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। राजस्थान में दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में प्रवेश के लिए प्री डीएलएड परीक्षा आयोजित की जाती है।
बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में तीन विषयों मेंटल एबिलिटी, जनरल नॉलेज, लर्निंग एबिलिटी और एक लैंग्वेज अंग्रेजी, हिंदी व संस्कृत से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य तलाशी और पहचान प्रक्रिया से गुजरना होगा।