NEET UG Re-exam Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट आज होगा जारी, डाउनलोड लिंक जानें

नीट यूजी परीक्षा 2024 में समय की हानि से प्रभावित 1,563 अभ्यर्थियों के लिए 23 जून को दोबारा नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी।

नीट काउंसलिंग कार्यक्रम जल्द mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट काउंसलिंग कार्यक्रम जल्द mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 30, 2024 | 11:23 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आज यानी 30 जून को नीट री-एग्जाम 2024 रिजल्ट जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर नीट यूजी पुनः परीक्षा परिणाम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट यूजी परीक्षा 2024 में समय की हानि से प्रभावित 1,563 अभ्यर्थियों के लिए 23 जून को दोबारा नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी। मेडिकल काउंसलिंग (MCC) द्वारा अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए स्नातक मेडिकल काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है।

नीट यूजी पुन: परीक्षा परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी। इससे पहले, एनटीए ने नीट यूजी आंसर की जारी की थी, जिसके खिलाफ 29 जून रात 11:00 बजे तक आपत्तियां मांगी गई थी।

Also readNEET PG 2024: एनबीईएमएस अध्यक्ष अभिजात शेठ बोले-नीट पीजी परीक्षा की अखंडता पर नहीं था संदेह, अगले हफ्ते नई डेट

इस साल, 5 मई को आयोजित यूजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में 24 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। नीट परीक्षा में सात केंद्रों पर 1,563 उम्मीदवारों को गलत प्रश्नपत्र वितरित किए जाने की वजह से समय की हानि हुई, उसकी भरपाई के लिए एनटीए ने ग्रेस मार्क्स देने का फैसला किया। हालाँकि, बाद में इसे वापस ले लिया गया।

नीट यूजी परीक्षा से जुड़े ग्रेस मार्क्स और अन्य अनियमितताओं के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र ने बताया कि इन उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए जाएंगे। इन उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने का एक और मौका दिया जाएगा।

NEET UG Counselling 2024: काउंसलिंग

एमसीसी 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों (एएमयू, बीएचयू, डीयू और जामिया मिलिया में दंत चिकित्सा संकाय) की सभी सीटों के साथ-साथ कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) और सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज पुणे के तहत कॉलेजों की सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित कर रहा है। काउंसलिंग कार्यक्रम जल्द ही mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications