Railway Recruitment 2025: रेलवे में 4,232 अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, कक्षा 10वीं पास करें आवेदन

आरआरबी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

आरआरबी अप्रेंटिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी अप्रेंटिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 6, 2025 | 07:51 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2025 है।

आरआरबी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के तहत कुल 4,232 प्रशिक्षुओं की भर्ती करेगा, जिनमें एयर कंडीशनिंग, बढ़ई, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर सहित अन्य ट्रेड शामिल हैं। आवेदन के लिए कैंडिडेट को आधार कार्ड, कक्षा 10 की मार्कशीट, आईटीआई डिप्लोमा और पासपोर्ट साइज की फोटो की आवश्यकता होगी।

RRB Apprentice Vacancy 2025: पात्रता मानदंड

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए:

  • शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र हो।
  • आयु सीमा - आवेदकों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 28 दिसंबर, 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Also readRailway Recruitment Board: आरआरबी ने लेवल-1 के 32,000 पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक मानदंडों में दी छूट

आरआरबी प्रशिक्षु भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित श्रेणी जैसे एससी/ एसटी/ पीएच और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

रेलवे अप्रेंटिस चयन प्रक्रिया के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 7,700 रुपये से लेकर 20,200 रुपये तक मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Railway Apprentice Recruitment 2025: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘नया पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications