आरआरबी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | January 6, 2025 | 07:51 AM IST
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2025 है।
आरआरबी अप्रेंटिस भर्ती 2025 के तहत कुल 4,232 प्रशिक्षुओं की भर्ती करेगा, जिनमें एयर कंडीशनिंग, बढ़ई, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर सहित अन्य ट्रेड शामिल हैं। आवेदन के लिए कैंडिडेट को आधार कार्ड, कक्षा 10 की मार्कशीट, आईटीआई डिप्लोमा और पासपोर्ट साइज की फोटो की आवश्यकता होगी।
आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए:
आरआरबी प्रशिक्षु भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित श्रेणी जैसे एससी/ एसटी/ पीएच और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
रेलवे अप्रेंटिस चयन प्रक्रिया के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 7,700 रुपये से लेकर 20,200 रुपये तक मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: