Punjab News: सीएम भगवंत मान ने सरकारी स्कूलों में पंजाबी अध्यापकों के रिक्त पद भरने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने विद्यार्थियों से पंजाबी बोलने और लिखने का भी आह्वान किया।

सीएम मान ने कहा कि सरकार शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव पर जोर दे रही है। (इमेज-X/@BhagwantMann)
सीएम मान ने कहा कि सरकार शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव पर जोर दे रही है। (इमेज-X/@BhagwantMann)

Santosh Kumar | September 5, 2024 | 07:17 PM IST

होशियारपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य भर के सरकारी स्कूलों में पंजाबी शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को भरने की घोषणा की। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि पंजाबी भाषा को बढ़ावा देना समय की मांग है और इसके लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर पंजाबी की मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मान ने विद्यार्थियों से पंजाबी भाषा बोलने और लिखने का आह्वान भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में मेगा अभिभावक-अध्यापक बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अध्यापक समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।

Also readPunjab & Sind Bank SO Recruitment 2024: पंजाब एंड सिंध बैंक एसओ भर्ती पंजीकरण शुरू

मान ने कहा कि सरकार शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव पर जोर दे रही है। इसके तहत स्कूल प्रिंसिपलों और शिक्षकों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है ताकि वे अपनी विशेषज्ञता बढ़ा सकें।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि शिक्षक शिक्षा क्षेत्र की उन्नत प्रथाओं से अवगत हों। 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' और नवीनतम तकनीक से लैस स्कूलों ने राज्य में शिक्षा की दिशा बदल दी है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकारी स्कूलों के 158 विद्यार्थियों ने पहली बार प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) पास की है। उन्होंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है और आने वाले दिनों में और भी बेहतर नतीजे सामने आएंगे, जिसके लिए पंजाब सरकार लगातार काम कर रही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications