Punjab Anganwadi Recruitment 2025: पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क जानें

Saurabh Pandey | November 19, 2025 | 01:13 PM IST | 2 mins read

पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि अधूरे फॉर्म या समय सीमा के बाद की गई प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।(आधिकारिक वेबसाइट)
विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास निदेशालय (SSWCD), पंजाब ने आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sswcd.punjab.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर, 2025, रात 11:59 बजे तक है।

पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि अधूरे फॉर्म या समय सीमा के बाद की गई प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

आंगनवाड़ी वर्कर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए, तथा आंगनवाड़ी हेल्पर की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Punjab Anganwadi Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

आंगनवाड़ी वर्कर पदो के लिए न्यूनतम स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होनी चाहिए। 10वीं स्तर का या इसके समकक्ष, भाषा विभाग पंजाब सरकार द्वारा आयोजित पंजाबी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों के लिए न्यूनतम 10+2 या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 10वीं स्तर का या इसके समकक्ष, भाषा विभाग पंजाब सरकार द्वारा आयोजित पंजाबी विषय का परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

Punjab Anganwadi Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (कार्यकर्ता) पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, सामान्य (सहायक) पदों के लिए 300 रुपये है, जबकि एससी/बीसी/शारीरिक रूप से विकलांग (कार्यकर्ता) पदों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये हैं। वहीं एससी/बीसी/शारीरिक रूप से विकलांग (सहायक) पदों के लिए 150 रुपये है।

Punjab Anganwadi Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sswcd.punjab.gov.in पर जाएं।
  2. आधिकारिक भर्ती विज्ञापन खोलें और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  3. अब ओटीपी का उपयोग करके लॉगिन करें और आंगनवाड़ी एंगेजमेंट पोर्टल पर जाएं।
  4. अधिसूचना पीडीएफ से आंगनवाड़ी केंद्र कोड दर्ज करें और पसंदीदा पद चुनें।
  5. अब ऑनलाइन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फाइनल कंफर्मेशन डाउनलोड करें।

Also read BPSC 71st Prelims Result 2025: बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, कुल 14,261 अभ्यर्थी सफल घोषित

Punjab Anganwadi Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के तहत सभी जिलों में 6,110 रिक्तियां जारी की गई हैं। पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (AWW) के लिए 1,316 पद और आंगनवाड़ी सहायिकाओं (AWH) के लिए 4,794 पद शामिल हैं। केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications