Saurabh Pandey | November 19, 2025 | 01:13 PM IST | 2 mins read
पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि अधूरे फॉर्म या समय सीमा के बाद की गई प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

नई दिल्ली : सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास निदेशालय (SSWCD), पंजाब ने आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sswcd.punjab.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर, 2025, रात 11:59 बजे तक है।
पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि अधूरे फॉर्म या समय सीमा के बाद की गई प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आंगनवाड़ी वर्कर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए, तथा आंगनवाड़ी हेल्पर की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आंगनवाड़ी वर्कर पदो के लिए न्यूनतम स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होनी चाहिए। 10वीं स्तर का या इसके समकक्ष, भाषा विभाग पंजाब सरकार द्वारा आयोजित पंजाबी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों के लिए न्यूनतम 10+2 या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 10वीं स्तर का या इसके समकक्ष, भाषा विभाग पंजाब सरकार द्वारा आयोजित पंजाबी विषय का परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (कार्यकर्ता) पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, सामान्य (सहायक) पदों के लिए 300 रुपये है, जबकि एससी/बीसी/शारीरिक रूप से विकलांग (कार्यकर्ता) पदों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये हैं। वहीं एससी/बीसी/शारीरिक रूप से विकलांग (सहायक) पदों के लिए 150 रुपये है।
पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 के तहत सभी जिलों में 6,110 रिक्तियां जारी की गई हैं। पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2025 अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (AWW) के लिए 1,316 पद और आंगनवाड़ी सहायिकाओं (AWH) के लिए 4,794 पद शामिल हैं। केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र हैं।