PU LLB 2024 Merit List: पीयू एलएलबी मेरिट लिस्ट uglaw.puchd.ac.in पर जारी, 10 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग

Saurabh Pandey | July 3, 2024 | 11:40 AM IST | 1 min read

पीयू बीए एलएलबी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कटऑफ प्रतिशत और अंक पूरे करने होंगे, जो श्रेणी के अनुसार भिन्न होता है। अनारक्षित उम्मीदवारों को न्यूनतम कटऑफ 20 प्रतिशत या 15 अंकों की आवश्यकता होती है

पीयू बीए एलएलबी प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल, 2024 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)
पीयू बीए एलएलबी प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल, 2024 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) ने बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लॉ (बीए एलएलबी) 5-वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। जो उम्मीदवार लॉ प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे पीयू बीए एलएलबी मेरिट सूची 2024 आधिकारिक वेबसाइट uglaw.puchd.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

पीयू बीए एलएलबी मेरिट सूची 2024 पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध कराई गई है। पीयू बीए एलएलबी मेरिट सूची 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर सकते हैं।

PU LLB 2024 Merit List: पीयू बीए एलएलबी 2024 काउंसलिंग

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब पीयू बीए एलएलबी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। विश्वविद्यालय 10 जुलाई, 2024 से पीयू बीए एलएलबी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण शुरू करेगा। पीयू बीए एलएलबी मेरिट सूची 2024 पीयू बीए एलएलबी प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।

PU LLB 2024 Merit List: पीयू बीए एलएलबी कटऑफ

पीयू बीए एलएलबी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कटऑफ प्रतिशत और अंक पूरे करने होंगे, जो श्रेणी के अनुसार भिन्न होता है। अनारक्षित उम्मीदवारों को न्यूनतम कटऑफ 20 प्रतिशत या 15 अंकों की आवश्यकता होती है, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 15 प्रतिशत या 11.25 अंकों की कम कटऑफ होती है। पीयू बीए एलएलबी 2024 प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Also read SSC Answer Key 2024: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 आंसर की ssc.gov.in पर जारी, 5 जुलाई तक चैलेंज का मौका

बता दें कि पीयू बीए एलएलबी प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल, 2024 को आयोजित की गई थी। इससे पहले विश्वविद्यालय ने 26 जून, 2024 को पीयू बीए एलएलबी अस्थायी मेरिट सूची जारी की थी, जिसमें आपत्ति विंडो 28 जून, 2024 तक खुली थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications