PSTET Result 2025: पीएसटीईटी रिजल्ट pstet.pseb.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

पीएसटीईटी में अर्हता प्राप्त अभ्यर्थी प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब टीईटी 2025 का आयोजन 1 दिसंबर, 2025 को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पंजाब टीईटी 2025 का आयोजन 1 दिसंबर, 2025 को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 19, 2025 | 01:46 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (PSCERT) ने आज यानी 19 फरवरी को पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (PSTET 2025) के परिणाम जारी कर दिए हैं। पंजाब टीईटी 2025 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाकर पीएसटीईटी 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

पंजाब टीईटी 2025 का आयोजन पंजाब के स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है। पीएसटीईटी परीक्षा दो पेपरों (पेपर 1, पेपर 2) में कराई गई। पीएसटीईटी 2025 पेपर-1 कक्षा 1 से 5 तक और पीएसटीईटी 2025 पेपर-2 कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया।

पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024-25 के पेपर 1 और पेपर 2 के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का कोई विकल्प नहीं होगा, जो उम्मीदवार परीक्षा में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे दोबारा पंजाब टीईटी परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। पंजाब टीईटी 2025 का आयोजन 1 दिसंबर, 2025 को किया गया था।

Also readPunjab Police Recruitment 2025: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के 1,746 पदों पर निकली भर्ती; 21 फरवरी से आवेदन शुरू

पंजाब टेट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। पंजाब टीईटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को PSTET सर्टिफिकेट वितरित किया जाएगा। पंजाब टीईटी 2025 प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि से 7 साल तक के लिए वैध होगा।

पीएसटीईटी में अर्हता प्राप्त अभ्यर्थी प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजाब टीईटी प्रमाणपत्र पंजाब भर के सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों पर आवेदन करने के लिए मान्य है। अधिक जानकारी के लिए पीएसईबी की वेबसाइट पर विजिट करें।

PSTET Result 2025 Punjab TET: पीएसटीईटी परिणाम 2025 कैसे जांचें?

उम्मीदवार अपने पीएसटीईटी परिणाम 2025 को डाउनलोड करने के लिए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाएं ।
  • होमपेज पर, “PSTET रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अपना परिणाम देखने के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पीएसटीईटी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications