पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) को शामिल किया गया है।
Abhay Pratap Singh | February 13, 2025 | 01:03 PM IST
नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने जिला पुलिस कैडर और सशस्त्र पुलिस कैडर में कांस्टेबल के 1,746 पदों पर भर्ती निकाली है। पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन करने वाले भूतपूर्व सैनिकों के लिए कम से कम मैट्रिकुलेशन की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, उम्मीदवार पंजाबी विषय के साथ मैट्रिकुलेशन या पंजाब सरकार द्वारा अनुमोदित समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च है।
पंजाब पुलिस इस भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल के कुल 1,746 पदों को भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया में तीन चरण यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) को शामिल किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में 19,900 रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा।
पंजाब पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2025 के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 7 इंच (170.2 सेमी) और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी) होनी चाहिए। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार पंजाब पुलिस की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले punjabpolice.gov.in पर विजिट करें और फिर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। इसके बाद भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें। अब, पंजाब पुलिस कांस्टेबल आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।