Santosh Kumar | November 25, 2025 | 03:42 PM IST | 1 min read
पीएनबी एलबीओ एप्लीकेशन फीस सभी कैंडिडेट्स के लिए ₹1180 और एससी/एसटी/पीडबल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹59 है।

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने लोकल बैंक ऑफिसर (एलबीओ) रिक्रूटमेंट 2025 के लिए एप्लीकेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। जो कैंडिडेट इंटरेस्टेड हैं, वे अब 1 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जबकि पहले यह आखिरी तारीख 23 नवंबर थी। यह रिक्रूटमेंट प्रोसेस देश भर के अलग-अलग राज्यों में 750 जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I (जेएमजीएस-I) पोस्ट के लिए है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट pnb.bank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पीएनबी एलबीओ भर्ती 2025 टेंटेटिव रिटन एग्जाम दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में होगा। पीएनबी एलबीओ एप्लीकेशन फीस सभी कैंडिडेट्स के लिए ₹1180 और एससी/एसटी/पीडबल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ₹59 है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर (यूजी) डिग्री होनी चाहिए। एप्लीकेंट्स की उम्र 1 जुलाई, 2025 तक 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमों के हिसाब से अधिक उम्र में छूट दी जाएगी। पीएनबी एलबीओ 2025 सिलेक्शन 4 स्टेज में होगा: एक ऑनलाइन रिटन टेस्ट, स्क्रीनिंग, एक लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट, और एक पर्सनल इंटरव्यू।
पीएनबी एलबीओ 2025 भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने ₹48,480 से ₹85,920 सैलरी और भत्ते मिलेंगे। लिखित परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे। हर सही जवाब के लिए 1 नंबर मिलेगा।
लिखित परीक्षा में हर गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे। परीक्षा पास करने के लिए, जनरल/ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक लाने होंगे, और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक लाने होंगे।
आरपीएससी आरएएस इंटरव्यू लेटर 2024 आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आरएएस मेन एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू का पहला स्टेज 1 से 12 दिसंबर तक चलेगा।
Santosh Kumar