Santosh Kumar | January 31, 2025 | 10:15 AM IST | 2 mins read
इससे पहले 16 जनवरी को अदालत ने बिहार सरकार और बीपीएससी को 30 जनवरी तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।
नई दिल्ली: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज (31 जनवरी) पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। परीक्षा में कथित अनियमितताओं और विसंगतियों को लेकर छात्रों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बीच, पुलिस ने आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश करने वाले 350 प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "प्रदर्शनकारियों को भड़काने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार और 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।"
गिरफ्तार किए गए 4 लोगों में से एक पटना के शिक्षक रामान्शु मिश्रा हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। डीएम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी 4 लोगों को आज (31 जनवरी) कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले 16 जनवरी को सुनवाई हुई थी। उस समय कोर्ट ने बिहार सरकार और बीपीएससी को 30 जनवरी तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए कुल 30 लोगों में से 26 पटना के निवासी नहीं हैं।
जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘वे बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ना चाहते थे, जिसकी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी। सुरक्षाकर्मियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्होंने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारी गुरुवार को बड़ी संख्या में आयोग कार्यालय के पास एकत्र हुए और 13 दिसंबर को राज्य भर में आयोजित एकीकृत 70वीं प्री परीक्षा को रद्द करने की अपनी मांग दोहराई।
आयोग पहले ही इस मांग को खारिज कर चुका है। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान दो-तीन छात्र घायल भी हुए हैं। 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर पटना हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा।