Santosh Kumar | January 30, 2025 | 08:18 PM IST | 2 mins read
आयोग ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा का रिजल्ट लिंक 27 जनवरी 2025 को एक्टिव किया। परीक्षा में कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए।
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज यानी 30 जनवरी को बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स की मार्कशीट जारी कर दी है। इस बीच, कथित अनियमितताओं को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के जरिए बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की मार्कशीट चेक कर सकते हैं।
आयोग ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा का रिजल्ट लिंक 27 जनवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर एक्टिव किया। इस परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए।
उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा की मार्कशीट देख सकते हैं। इस बीच, परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को गुरुवार को पुलिस ने खदेड़ दिया।
पुलिस ने कहा कि जिस इलाके में आयोग का कार्यालय स्थित है वह प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया।
हालांकि, उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय, राजभवन और सीएम आवास जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के करीब स्थित इलाके में सड़क यातायात बाधित करने के लिए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा, "हमने उन लोगों की पहचान कर ली है जिनके उकसावे पर अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के पास एकत्र हुए और बेली रोड पर यातायात बाधित किया। सुरक्षाकर्मियों ने सभी प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है।"
पुलिस बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोप में पटना के दो शिक्षकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि अधिकतर प्रदर्शनकारियों को राजधानी के बाहर से लाया गया था और कुछ अन्य राज्यों से भी आए थे।
बता दें कि आज (30 जनवरी) बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के पास जमा हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान दो-तीन छात्र घायल भी हुए। परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर 31 जनवरी को सुनवाई होने वाली है।
सत्र 1 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के मन में यह सवाल है कि जेईई मेन 2025 परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम कितने अंक चाहिए। इस संबंध में जानकारी उम्मीदवारों के लिए इस लेख में दी गई है।
Santosh Kumar