Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय के 9 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जाएगा। पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से कुल 117 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली महेश्वरी चौहान लेडी श्री राम कॉलेज से 2017 में फिलॉसफी (ऑनर्स) किया है। (स्त्रोत-ऑफिशियल प्रेस रिलीज)पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली महेश्वरी चौहान लेडी श्री राम कॉलेज से 2017 में फिलॉसफी (ऑनर्स) किया है। (स्त्रोत-ऑफिशियल प्रेस रिलीज)

Abhay Pratap Singh | July 23, 2024 | 07:35 PM IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में इस बार भारत की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के 9 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि इन 9 विद्यार्थियों में से सर्वाधिक 6 खिलाड़ी शूटिंग में भाग ले रहे हैं।

इसके अलावा, एक खिलाड़ी एथलेटिक्स और एक खिलाड़ी टेबल टेनिस में भाग ले रही है। इनके साथ ही डीयू के एक पूर्व विद्यार्थी शूटिंग कोच के तौर पर भी पेरिक ओलंपिक में भाग लेंगे। कुलपति ने बताया कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में डीयू के 4 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस बार यह संख्या दुगुने से भी अधिक हो गई है।

Background wave

डीयू के खेल निदेशक डॉ अनिल कुमार कलकल ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डीयू के कुल 9 खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी मनु भाकर, अमोज जैकब और मनिका बतरा 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी भाग ले चुके हैं।

इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जाएगा। पेरिस ओलंपिक्स में भारत की ओर से कुल 117 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बता दें कि, भारत की ओर से सबसे युवा खिलाड़ी 14 वर्षीय धिनिधि देसिंघू हैं। देसिंघू यूनिवर्सिलिटी कोटे से 200 मीटर फ्री स्टाइल में भाग लेंगी।

Also readNEET UG 2024 SC Hearing Live: नीट यूजी 2024 की पुनर्परीक्षा नहीं होगी, पेपर लीक के पर्याप्त सबूत नहीं

डीयू के खेल निदेशक डॉ अनिल कुमार कलकल ने बताया कि शूटिंग में भाग लेने वाली रमिता जिंदल वर्तमान में हंसराज कॉलेज की बी.कॉम (ऑनर्स) तृतीय वर्ष की छात्रा हैं और रिदम सांगवान वर्तमान में लेडी श्री राम कॉलेज की इंग्लिश(ऑनर्स) द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।

इनके अलावा पूर्व विद्यार्थियों में श्रेयसी सिंह ने हंसराज कॉलेज से 2012 में बीए पास किया है। मनु भाकर ने लेडी श्री राम कॉलेज से 2022 में राजनीतिक विज्ञान (ऑनर्स) किया है। महेश्वरी चौहान ने लेडी श्री राम कॉलेज से 2017 में फिलॉसफी (ऑनर्स) किया है और राजेश्वरी कुमारी 2010 में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज की बीए की छात्रा रहीं।

डॉ अनिल कुमार कलकल ने आगे बताया कि टेबल टेनिस में भाग लेने वाली मनिका बत्रा 2016 में जीसस एंड मैरी कॉलेज की समाजशास्त्र (ऑनर्स) प्रोग्राम की छात्रा रहीं हैं। एथलेटिक्स (4x400 मीटर, रिले) में भाग लेने जा रहे अमोज जैकब ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से 2016-2019 में बी.कॉम पास किया है।

डॉ कलकल ने बताया कि इन 8 खिलाड़ियों के अलावा मनु भाकर कोच के तौर पर पेरिस ओलिंपिक में जाने वाले जसपाल राणा भी श्री अरबिंदो कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं। गौरतलब है कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की ओर से भाग लेने वाले कुल 117 खिलाड़ियों में से 70 पुरुष और 47 महिलाएं शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications