Saurabh Pandey | January 1, 2026 | 09:04 AM IST | 2 mins read
परीक्षा पे चर्चा सरकार की ‘एग्जाम वॉरियर्स’ पहल का एक अभिन्न अंग है, जिसका उद्देश्य युवा छात्रों में परीक्षा संबंधी चिंता को कम करना और तनावमुक्त तैयारी को बढ़ावा देना है।
.jpg)
नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय की तरफ से परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) 2026 कार्यक्रम के नौवें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 3,06,55,280 आवेदन जमा हो चुके हैं। इसमें छात्र, अभिभावक और शिक्षक शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 है।
परीक्षा पे चर्चा 2026 के नौवें एडिशन के लिए अब तक 2,85,96,651 विद्यार्थी, 17,08,703 शिक्षक और 3,49,926 अभिभावकों ने आवेदन किया है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा, क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट अभी दूर है।
यह एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत करते हैं, परीक्षा के तनाव को दूर करते हैं और प्रभावी रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
पीपीसी 2026 के लिए पंजीकरण MyGov Innovate प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन चल रहा है। इच्छुक प्रतिभागी तीन श्रेणियों में से किसी एक के अंतर्गत पंजीकरण कर सकते हैं-
छात्र - कक्षा 6 से 12 तक
शिक्षक - मान्यता प्राप्त विद्यालयों से
माता-पिता/अभिभावक - विद्यालय जाने वाले बच्चों के माता-पिता/अभिभावक
वर्ष 2025 में, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए MyGov प्लेटफॉर्म पर 3.53 करोड़ पंजीकरण प्राप्त हुए थे, जो इस कार्यक्रम की लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाता है। यह पहल लगातार बढ़ रही है और पूरे भारत में लाखों छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों तक पहुंच रही है। इस बार यह पिछले वर्ष की तुलना में अधिक आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद है, जो एक रिकॉर्ड होगा।
परीक्षा पे चर्चा सरकार की ‘एग्जाम वॉरियर्स’ पहल का एक अभिन्न अंग है, जिसका उद्देश्य युवा छात्रों में परीक्षा संबंधी चिंता को कम करना और तनावमुक्त तैयारी को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम भारत भर के स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री के साथ प्रत्यक्ष संवाद में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है।