OFSS Bihar Admission: ओएफएसएस आवेदन शुल्क वापसी के संबंध में स्कूल-कॉलेज प्राचार्यों के लिए निर्देश जारी
Santosh Kumar | March 28, 2025 | 03:42 PM IST | 2 mins read
अधिसूचना ओएफएसएस के माध्यम से इंटर कक्षा में विभिन्न सत्रों के लिए नामांकन के दौरान आवेदन शुल्क की वापसी से संबंधित है।
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज यानी 28 मार्च को ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) आवेदन शुल्क वापसी को लेकर स्कूल-कॉलेज के प्राचार्यों के लिए निर्देश जारी किए हैं। बीएसईबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन ओएफएसएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.net पर चेक करने के लिए उपलब्ध है। बोर्ड ने इसमें स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्यों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
अधिसूचना ओएफएसएस के माध्यम से इंटर कक्षा में विभिन्न सत्रों के लिए नामांकन के दौरान आवेदन शुल्क की वापसी से संबंधित है। बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नामांकन के दौरान छात्रों से ₹200 आवेदन शुल्क लिया गया था।
OFSS Bihar Admission: बैंक खाते की जानकारी करें अपडेट
अब यह फीस संबंधित स्कूल या कॉलेज को वापस की जाएगी। इसके लिए स्कूल और कॉलेजों को ओएफएसएस पोर्टल पर अपने बैंक खाते की जानकारी ऑनलाइन अपडेट करनी होगी। यह प्रक्रिया 28 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक पूरी करनी होगी।
प्रिंसिपल को यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक की जानकारी सही हो। अगर कोई गलती होती है तो इसकी जिम्मेदारी उस स्कूल या कॉलेज की होगी। कोई परेशानी आती है तो वे बोर्ड के संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट अपडेट करवाने के लिए स्कूल या कॉलेज को कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी। इसमें बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और ब्रांच का नाम शामिल है। इसके अलावा सही आईएफएससी कोड भी दर्ज करना जरूरी है।
OFSS Bihar Admission: खाता अपडेट करने की प्रक्रिया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने जारी अधिसूचना के माध्यम से ओएफएसएस पोर्टल पर बैंक खाता अपडेट करने की प्रक्रिया साझा की है-
- ओएफएसएस पोर्टल ofssbihar.net/ofss-portal पर लॉगिन करें।
- पोर्टल पर "College Information" सेक्शन में जाएं।
- अब "Manage Bank Info" पर क्लिक करें।
- बैंक खाते की जानकारी भरें और "Add" बटन पर क्लिक करें।
- जानकारी कन्फर्म करने के लिए "Click Here for OTP" पर क्लिक करें।
- OTP दर्ज करके "Submit" बटन दबाएं।
सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्राचार्यों को ओएफएसएस पोर्टल पर अपने बैंक खाते का विवरण उपलब्ध कराना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें आवेदन और प्रॉस्पेक्टस शुल्क की राशि प्राप्त नहीं होगी और इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
प्रिंसिपल या उनके प्रतिनिधि को बैंक विवरण सही-सही भरना होगा। किसी भी गलती की स्थिति में राशि दूसरे खाते में जा सकती है, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना