जेएनवी काउंसलर भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
Abhay Pratap Singh | June 7, 2024 | 04:42 PM IST
नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर विद्यालयों में काउंसलर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि तक ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एनवीएस काउंसलर भर्ती 2024 के तहत आवेदन की आखिरी तिथि 15 जून तय की गई है। आवेदन करने वाले एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं, अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
जेएनवी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री (एमए/एमएससी) और गाइडेंस व काउंसलिंग में एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा, एक साल का कार्य अनुभव भी हो। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2024 के तहत आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 28 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जून 2024 से की जाएगी। बता दें कि, नवोदय विद्यालय समिति ने काउंसलर के रिक्त पदों की संख्या अभी तक जारी नहीं की है।
एनवीएस काउंसलर पद पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। कैंडिडेट को क्वॉलिफाइंग एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत काउंसलर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
एनवीएस काउंसलर भर्ती 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर भर सकते हैं: