AIIMS Delhi Recruitment 2024: एम्स दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के 220 पदों पर निकली भर्ती, 15 जून तक करें आवेदन

आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप सहित) या एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

एम्स दिल्ली जेआर भर्ती 2024 अधिसूचना www.aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एम्स दिल्ली जेआर भर्ती 2024 अधिसूचना www.aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 7, 2024 | 03:30 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS Delhi) की ओर से जूनियर रेजिडेंट के 220 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अंतिम तिथि 15 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, सभी प्रोविजनल रूप से पात्र उम्मीदवारों को जुलाई 2024 सत्र के लिए जूनियर रेजिडेंट (जेआर) पदों पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (ईएफटी) के माध्यम से 25,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी।

Background wave

एम्स दिल्ली जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 31 मई से शुरू कर दी गई है। एम्स जेआर भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस/ बीडीएस या एमसीआई/ डीसीआई की ओर से मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

Also readIGCAR Recruitment 2024: इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में ऑफिसर सहित कुल 91 रिक्तियों पर निकली भर्ती

एम्स दिल्ली जेआर भर्ती 2024 के तहत ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

एम्स दिल्ली भर्ती 2024 अभियान के तहत कुल 220 पदों में से एससी वर्ग के लिए 35 पद, एसटी वर्ग के लिए 16 पद, ओबीसी के लिए 57 पद और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 22 पद आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, 90 पदों पर अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

AIIMS Delhi Junior Resident Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

एम्स दिल्ली जेआर भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। नीचे बताए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भरें:

  • ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘भर्ती’ लिंक पर क्लिक करें।
  • जूनियर रेजिडेंट्स (गैर-शैक्षणिक) लिंक पर जाएं।
  • कैंडिडेट अपना पंजीकरण करें और लॉगिन करें।
  • इसके बाद, फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications