NVS, KVS Recruitment 2025: एनवीएस, केवीएस में टीचिंग-नॉन टीचिंग भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू

Santosh Kumar | November 14, 2025 | 09:08 AM IST | 1 min read

सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर एनवीएस, केवीएस में टीचिंग-नॉन टीचिंग भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है।

एनवीएस, केवीएस में टीचिंग-नॉन टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के लिए एक संयुक्त भर्ती अधिसूचना जारी की है। शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर सीबीएसई द्वारा संचालित इस भर्ती अभियान के तहत 13,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें केवीएस के लिए 9,000 से अधिक और एनवीएस के लिए 5,000 से अधिक पद शामिल हैं।

सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर एनवीएस, केवीएस में टीचिंग-नॉन टीचिंग भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। एनवीएस केवीएस भर्ती पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 दिसंबर रात 11:50 बजे है।

शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर को रात 11:50 बजे है। इस भर्ती अधिसूचना में शामिल पदों के लिए अधिसूचित रिक्तियां अस्थायी हैं और बढ़ या घट सकती हैं।

KVS, NVS Recruitment 2025: शिक्षण, गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती

विस्तृत अधिसूचना में कहा गया है कि सीबीएसई/केवीएस/एनवीएस को आवश्यकता पड़ने पर बिना कोई नोटिस दिए या कोई कारण बताए भर्ती प्रक्रिया को रद्द/प्रतिबंधित/संशोधित/परिवर्तित करने का अधिकार भी सुरक्षित है।

इस भर्ती में शिक्षण पदों के अंतर्गत पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और वाइस प्रिंसिपल जैसे पद शामिल हैं, जबकि गैर-शिक्षण पदों में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और लाइब्रेरियन जैसे पद हैं।

Also read CBSE Advisory: सीबीएसई ने स्कूलों को एनसीईआरटी की ऑरिजनल पाठ्यपुस्तकें खरीदने की सलाह दी

NVS, KVS Recruitment 2025: आवेदन और परीक्षा शुल्क

पदवार रिक्तियों और पात्रता की जानकारी विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध है। भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डीवी और मेडिकल टेस्ट शामिल है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा, जो पद के अनुसार भिन्न है-

पोस्ट का नाम

परीक्षा शुल्क

प्रसंस्करण शुल्क

असिस्टेंट कमिश्नर

₹2300

₹500

प्रिंसिपल

₹2300

₹500

वाइस प्रिंसिपल

₹2300

₹500

पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर)

₹1500

₹500

असिस्टेंट इंजीनियर

₹1500

₹500

फाइनेंस ऑफिसर

₹1500

₹500

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर

₹1500

₹500

टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर)

₹1500

₹500

लाइब्रेरियन

₹1500

₹500

पीआरटी (प्राइमरी टीचर)

₹1500

₹500

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

₹1500

₹500

जूनियर ट्रांसलेटर

₹1500

₹500

सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट

₹1200

₹500

स्टेनोग्राफर ग्रेड-II

₹1200

₹500

स्टेनोग्राफर ग्रेड-I

₹1200

₹500

जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट

₹1200

₹500

लैब अटेंडेंट

₹1200

₹500

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)

₹1200

₹500

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]