एनटीपीसी माइनिंग भर्ती 2024 के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | July 24, 2024 | 02:49 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल थर्मल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) में माइनिंग ओवरमैन, मैगजीन इंचार्ज और मैकेनिकल सुपरवाइजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। एनटीपीसी माइनिंग भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवार 5 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 144 पद भरे जाएंगे। जिनमें से माइनिंग ओवरमैन के 67 पद, मैगजीन इंचार्ज के 9 पद, मैकेनिकल सुपरवाइजर के 28 पद, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के 26 पद, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 8 पद, जूनियर माइन सर्वेयर के 3 पद और माइनिंग सरदार के 3 पद शामिल हैं।
पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। माइनिंग ओवरमैन के लिए न्यूनतम 60% अंकों में माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। हालांकि एससी व एसटी के लिए सिर्फ पासिंग मार्क्स अनिवार्य हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी/ एसटी आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 40,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर अंतिम तिथि या उससे पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: