Abhay Pratap Singh | August 7, 2025 | 10:17 AM IST | 1 min read
नेशनल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 में कुल 6066 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4107 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने भारतीय चिकित्सा पद्धति (ISM) और होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (NTET 2025) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NTET पर जाकर एनटीईटी 2025 रिजल्ट और एनटीईटी अंतिम उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
एनसीईटी स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। हालांकि, एनटीईटी फाइनल आंसर की 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। नेशनल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 का आयोजन 17 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया गया था।
भारतीय चिकित्सा पद्धति - राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 में कुल 4,107 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एनटीईटी 2025 के लिए 6,261 कैंडिडेट ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6,066 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पंजीकृत और उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर एनटीईटी 2025 में लगभग 97% अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “एनटीए की भूमिका उम्मीदवारों के पंजीकरण, परीक्षा आयोजित करने, उत्तर कुंजी की मेजबानी, चुनौतियों को आमंत्रित करने, उत्तर कुंजी को अंतिम रूप देने, परिणाम तैयार करने और घोषित करने तथा स्कोर कार्ड की मेजबानी तक सीमित है।” अधिक जानकारी के लिए एनटीए एनटीईटी की वेबसाइट पर विजिट करें।
आगे कहा गया कि, उम्मीदवारों के परिणाम एनसीआईएसएम और एनसीएच के साथ भी साझा किए गए हैं। राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (एनसीएच) द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को एनटीईटी 2025 आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एनटेट 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: