UGC NET Dec 2024 Certificate: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सर्टिफिकेट ugcnet.nta.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

यूजीसी नेट दिंसबर 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

सहायक प्रोफेसर के लिए प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन होती है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सहायक प्रोफेसर के लिए प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन होती है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 28, 2025 | 07:44 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2024 (UGC NET December 2024 Certificate) जारी कर दिया है। दिसंबर 2024 सत्र के लिए यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यूजीसी नेट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

यूजीसी नेट दिंसबर 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। इससे पहलेस परीक्षा एजेंसी एनटीए ने 22 फरवरी, 2025 को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का परिणाम घोषित किया गया था। सहायक प्रोफेसर के लिए प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन होती है।

एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट में कुल 5,158 उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य हैं। इसके अलावा, 48161 ने सहायक प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की तथा 1,14,445 उम्मीदवार केवल पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य हैं।

Also readCSIR UGC NET Answer Key 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर की csirnet.nta.ac.in पर जारी, 14 मार्च तक करें चैलेंज

जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर श्रेणी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ 2024 में अर्थशास्त्र को छोड़कर सभी प्रमुख विषयों के लिए वृद्धि देखी गई। यूजीसी नेट सूचना बुलेटिन के अनुसार, सहायक प्रोफेसर के लिए प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन होगी। हालांकि, जेआरएफ पत्र जारी होने की तिथि से तीन साल की अवधि के लिए वैध होगा।

आधिकारिक नोटिस में में कहा गया कि, “यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 का प्रमाण पत्र अब एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है। यदि किसी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह ugcnet@nta.ac.in या ecertificate@nta.ac.in पर मेल कर सकता है।”

UGC NET Certificate Download PDF: डाउनलोड प्रक्रिया जानें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से कैंडिडेट यूजीसी नेट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
  • ‘यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • सर्टिफिकेट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications