NTA SWAYAM July 2024 Exam: एनटीए स्वयं जुलाई सेमेस्टर के लिए एग्जाम सिटी स्लिप exams.nta.ac.in/swayam पर जारी

एनटीए ने एक आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि परीक्षा शहर पर्ची प्रवेश पत्र नहीं है। नोटिस में लिखा है कि यह केवल आवंटित परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना है, जहां उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र स्थित होगा। SWAYAM जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा।

इससे पहले जनवरी सत्र का परिणाम जून में घोषित किया गया था, जिसमें कुल 64846 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इससे पहले जनवरी सत्र का परिणाम जून में घोषित किया गया था, जिसमें कुल 64846 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | December 2, 2024 | 11:09 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) 2024 जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन छात्रों ने NTA SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in के माध्यम से परीक्षा शहर पर्चियां डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए ने एक आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि परीक्षा शहर पर्ची प्रवेश पत्र नहीं है। नोटिस में लिखा है कि यह केवल आवंटित परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना है, जहां उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र स्थित होगा। SWAYAM जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा।

SWAYAM 2024: एनटीए स्वयं परीक्षा डेट

एनटीए स्वयं परीक्षा 7, 8, 14 और 15 दिसंबर को दो पालियों में तीन-तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। इसके बाद दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है।

स्वयं प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा में होगा। भाषा पाठ्यक्रमों को छोड़कर जहां यह संबंधित भाषा में प्रदान किया जाएगा। SWAYAM जुलाई 2024 परीक्षा 525 विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

SWAYAM 2024: परीक्षा शहर पर्ची डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/swayam पर जाएं।
  • होमपेज पर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • इसके बाद परीक्षा शहर की पर्ची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अब परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।

SWAYAM 2024: एनटीए हेल्पडेस्क नंबर

यदि किसी उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची को डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है, तो वह एनटीए हेल्पडेस्क से 011-4075 9000/011-6922770 पर संपर्क कर सकता है या swayam@nta.ac.in पर एक ई-मेल भेज सकता है।

Also read REET 2025: रीट 2025 के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया; एलिजिबिलिटी, नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट जानें

इससे पहले जनवरी सत्र का परिणाम जून में घोषित किया गया था, जिसमें कुल 64846 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि 77467 ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जनवरी सेमेस्टर परीक्षा 18, 19, 26 और 27 मई को देश भर के 248 शहरों के 279 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications