जेएनयू पीजी एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी 2024 पास कर चुके उम्मीदवार ही पात्र होंगे। बिना सीयूईटी स्कोर के किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Saurabh Pandey | May 1, 2024 | 11:42 AM IST
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से पीजी और एडीओपी कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 29 अप्रैल से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। सीयूईटी पीजी पास कर चुके उम्मीदवार जो जेएनयू के पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जेएनयू पीजी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई रात 11:50 बजे तक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एनटीए एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, यूजर आईडी, पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
जेएनयू एमए कार्यक्रम में दाखिला लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों से शिक्षा के 10+2+3 पैटर्न में 50 प्रतिशत के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उनके पास वैध CUET PG स्कोर भी होना चाहिए।
एमएससी कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों के पास CUET PG स्कोर के साथ 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विशेषज्ञता में स्नातक (बीएससी या बीटेक) की डिग्री होनी चाहिए।
एमसीए कार्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास 55 प्रतिशत अंकों और सीयूईटी पीजी स्कोर के साथ गणित से संबंधित किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए एमए, एमएससी, एमटेक, एमपीडी शाखाओं में पीजी एडमिशन हो रहे हैं। कार्यक्रम विभिन्न स्ट्रीम में पेश किए जा रहे हैं। पीजी पाठ्यक्रम करने के इच्छुक छात्रों को सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए जेएनयू द्वारा प्रस्तावित पीजी कार्यक्रमों की सूची और इसके पात्रता मानदंड को जानना चाहिए।
Also read NCHM JEE 2024 Admit Card: एनसीएचएम जेईई एडमिट कार्ड exams.nta.ac.in/NCHM/ पर जारी, 11 मई को परीक्षा