JEE Main 2025 Registration: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन के लिए एनटीए ने आधार प्रमाणीकरण के संबंध में एडवाइजरी की जारी

जेईई मेन 2025 सत्र-1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक सत्र-2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 6, 2024 | 06:43 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मुख्य 2025 (JEE Main 2025) के लिए आधार प्रमाणीकरण के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। जेईई मेन 2025 सत्र-1 रजिस्ट्रेशन लिंक 22 नवंबर, 2024 को रात 11:50 बजे तक सक्रिय रहेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, एनटीए को जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान आधार कार्ड प्रमाणीकरण के कारण तकनीकी समस्याओं का सामना करने वाले उम्मीदवारों से शिकायतें मिली हैं। यह समस्या जेईई मेन 2025 उम्मीदवारों के आधार कार्ड पर और कक्षा 10 के प्रमाण पत्र के बीच नाम मिसमैच के कारण है।

आधार प्रमाणीकरण समस्या के समाधान हेतु एनटीए ने जेईई मेन्स 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में समायोजन किया है। NTA के दिशानिर्देशों के अनुसार, आधार प्रमाणीकरण के दौरान नाम में विसंगति का संकेत देने वाले पॉप-अप संदेश का सामना करने वाले उम्मीदवारों को पॉप-अप बॉक्स को बंद करने की सलाह दी गई है।

Also readJEE Advanced 2025 Eligibility: जेईई एडवांस्ड पात्रता मानदंड jeeadv.ac.in पर जारी, जानें क्या हैं नए बदलाव

एनटीए जेईई एडवाइजरी के अनुसार, “आधार प्रमाणीकरण के दौरान नाम मेल नहीं खाता है, तो आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट करने के लिए कृपया अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाएं।” जेईई मेन 2025 आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आगे कहा गया कि, आधार प्रमाणीकरण के साथ आगे बढ़ने के लिए स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी। उम्मीदवारों को नई विंडो में अपने आधार कार्ड पर दिए गए नाम को दर्ज करना होगा। इस प्रक्रिया के दौरान शैक्षणिक प्रमाण पत्र और आधार कार्ड दोनों से नाम लिया जाएगा, जिससे उम्मीदवार अपनी जेईई मेन्स 2025 आवेदन प्रक्रिया जारी रख सकेंगे।

JEE MAIN 2025 Registration Documents: आवश्यक दस्तावेज

अभ्यर्थियों को जेईई मेन पंजीकरण के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट, पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस), पासपोर्ट साइज फोटो, कैटेगरी एवं दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), स्कैन किए गए हस्ताक्षर, मेल आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications