नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर 2025 सत्र के लिए परीक्षा अधिसूचना जारी करेगी।
Santosh Kumar | January 12, 2025 | 03:23 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकती है। एनटीए ने जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 के लिए 19 जनवरी की तारीख तय की है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा एनटीए जल्द ही नीट यूजी, सीयूईटी यूजी, सीमैट जैसी अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर सकता है।
एनटीए जेईई मेन्स हॉल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। जेईई मेन्स 2025 22 से 30 जनवरी, 2025 तक आयोजित होने वाला है।
एनटीए ने सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जेईई मेन 2025 परीक्षा पेपर 1 (बीई/बीटेक) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को और पेपर 2 30 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट आवेदन पत्र 2025 जारी करेगा, साथ ही नीट यूजी 2025 परीक्षा तिथि भी जारी करेगा। एनटीए ने आधिकारिक पोर्टल पर नीट 2025 पाठ्यक्रम उपलब्ध करा दिया है।
नीट यूजी के अलावा, एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा करेगा। सीयूईटी परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा nta.ac.in पर की जाएगी। हालांकि टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी 2025 की अधिसूचना की जारी कर दी है।
नीट यूजी के अलावा, एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा करेगा। सीयूईटी परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा nta.ac.in पर की जाएगी। हालांकि, एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
एनटीए ने जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 के लिए 19 जनवरी की तारीख तय की है। एनटीए जल्द ही नीट यूजी, सीयूईटी यूजी, सीमैट जैसी अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर सकता है।
सीयूईटी 2025 परीक्षा तिथि की घोषणा अभी एनटीए द्वारा की जानी बाकी है। सीयूईटी परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा nta.ac.in पर की जाएगी।
ये भी पढ़ें: CUET 2025: सीयूईटी परीक्षा दिशानिर्देश संशोधित; सीबीटी मोड में एग्जाम, यूजीसी ने घटाई पेपरों की संख्या
एनटीए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
एनटीए जेईई मेन 2025 का पहला सत्र 22 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज यानी 12 जनवरी को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) 2024 की सभी परीक्षा तिथियों के लिए एडमिट कार्ड, सिटी स्लिप जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें:- UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड, सिटी स्लिप सभी एग्जाम डेट्स के लिए ugcnet.nta.ac.in पर जारी
जेईई मेन परीक्षा शुरू होने से 3 दिन पहले यानी 19 जनवरी को जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- JEE Main 2025: बीटेक में सबसे अच्छी 5 ब्रांच कौन सी हैं? संस्थान और फीस जानें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आधिकारिक पोर्टल neet.nta.nic.in पर नीट 2025 पाठ्यक्रम उपलब्ध करा दिया है।
एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट आवेदन पत्र 2025 जारी करेगा, साथ ही नीट यूजी 2025 परीक्षा तिथि भी जारी करेगा।
जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप में आवंटित परीक्षा केंद्र का विवरण होगा। एनटीए जेईई मेन 2025 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित करेगा।
आईआईटी, एनआईटी और अन्य कॉलेजों में बीई, बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईटी जेईई मेन 2025 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन 2025 सत्र 2 को 1 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जेईई मेन सत्र 1 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं-
एनटीए ने 22 जनवरी से होने वाली सत्र 1 परीक्षाओं के लिए जेईई 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है।