इस वर्ष सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 26 विदेशी शहरों सहित 379 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई।
Saurabh Pandey | June 6, 2024 | 02:33 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा। सीयूईटी-यूजी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर आंसर की चेक कर सकेंगे।
सीयूईटी यूजी 2024 प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करना होगा
एनटीए की तरफ से सीयूईटी-यूजी 2024 प्रोविजनल आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट (ओएमआर शीट) भी जारी की जाएगी। इसके बाद आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवारों को CUET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने का अवसर भी दिया जाएगा। इन चुनौतियों को संबंधित विषय विशेषज्ञों को दिखाया जाएगा। उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर और परिवर्तनों को शामिल करने के बाद फाइनल उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी, जिसका उपयोग सीयूईटी यूजी 2024 के रिजल्ट को तैयार करने में किया जाएगा।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट 30 जून 2024 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर घोषित कर देगी। रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
सीयूईटी यूजी 2024 इस बार हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और पेन पेपर मोड) में 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई 2024 को भारत के बाहर 26 शहरों सहित 379 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
सीयूईटी यूजी 2024 कुछ विषयों की परीक्षा स्थगित होने के बाद दोबारा 29 मई को दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद के केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 1.52 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं, कुछ प्रभावित अभ्यर्थियों की परीक्षा कानपुर, इंदौर, गोवा और सीवान शहरों में ऑफलाइन (ओएमआर आधारित) मोड में आयोजित की गई थी।
कोटा में नीट के नतीजों से नाखुश एक छात्रा ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज (6 जून) बताया कि छात्रा को मौके पर ही अस्पताल ले जाया गया जहां 1 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
Press Trust of India