CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी पंजीकरण exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर शुरू, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथि जानें

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) भारत में शीर्ष विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक यूजी प्रवेश परीक्षा है। इस वर्ष CUET UG 2025 स्कोर 287 विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे।

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।  (आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 1, 2025 | 10:31 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 22 मार्च 2025 तक है।

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में 24 मार्च से 26 मार्च तक सुधार कर सकेंगे।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) भारत में शीर्ष विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक यूजी प्रवेश परीक्षा है। इस वर्ष CUET UG 2025 स्कोर 287 विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे।

सीयूईटी यूजी के लिए विषयों को 63 से घटाकर 37 कर दिया गया है। हटाए गए विषयों में कार्यक्रमों के लिए प्रवेश अब जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (जीएटी) स्कोर पर निर्भर है।

CUET UG 2025: पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इंटरमीडिएट या दो वर्षीय प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा पूरी करनी होगी।

CUET UG 2025: परीक्षा तिथि

शेड्यूल के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2025 8 मई से 1 जून तक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications