NCHM JEE 2025: एनसीएचएम जेईई पंजीकरण की लास्ट डेट 15 मार्च तक बढ़ी, आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट जानें

इससे पहले, एनसीएचएम जेईई 2025 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई थी। एनसीएचएमसीटी जेईई आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 17 मार्च से 20 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी।

इससे पहले, एनसीएचएम जेईई 2025 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
इससे पहले, एनसीएचएम जेईई 2025 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 1, 2025 | 11:10 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदावर अब 15 मार्च तक एनसीएचएम जेईई के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनटीए ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) - 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों से विभिन्न अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं।

इससे पहले, एनसीएचएम जेईई 2025 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई थी। एनसीएचएम जेईई परीक्षा 2025 शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में बीएससी प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

NCHM JEE 2025: आवेदन शुल्क

एनसीएचएम जेईई के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग - नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। सामान्य-ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और तीसरे लिंग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 450 रुपये का भुगतान करना होगा।

NCHM JEE 2025: परीक्षा तिथि

बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए एनसीएचएमसीटी जेईई परीक्षा 27 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी।

NCHM JEE 2025: संशोधित पंजीकरण शेड्यूल

शेड्यूल
प्रारंभ तिथि
विस्तारित अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिशन
28 फरवरी 2025 शाम 5 बजे तक
15 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
28 फरवरी 2025 रात 11:50 बजे तक
15 मार्च 2025 रात 11:50 बजे तक
आवेदन विवरण में सुधार
-
17 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक

Also read ISI Admission Test 2025: आईएसआई एडमिशन टेस्ट पंजीकरण admission.isical.ac.in पर शुरू, एग्जाम डेट जानें

NCHM JEE 2025: एनटीए हेल्प डेस्क

एनसीएचएम जेईई के लिए किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार हेल्प डेस्क को 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या nchm@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और https://exams.nta.ac.in/NCHM/ पर जाने की सलाह दी जाती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications