जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अनुसंधान करने के लिए डीबीटी - जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार के लिए बायोटेक्नोलॉजी पात्रता परीक्षा (BET) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।
Abhay Pratap Singh | March 4, 2025 | 06:10 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बायोटेक्नोलॉजी पात्रता परीक्षा 2025 (BET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर एनटीए बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एनटीए बीईटी 2025 एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 28 मार्च है। आवेदकों को रात 11:50 बजे तक बीईटी 2025 फीस जमा करने का समय दिया गया है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए बीईटी 2025 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 30 से 31 मार्च तक खुली रहेगी।
बायोटेक्नोलॉजी पात्रता परीक्षा 2025 आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी-एनसीएल/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1,300 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए है। एनटीए बीईटी 2025 प्रवेश परीक्षा 13 मई (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी।
बीईटी परीक्षा जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अनुसंधान करने के लिए डीबीटी - जूनियर रिसर्च फेलोशिप (DBT JRF) के पुरस्कार के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। बीईटी परीक्षा ऑनलाइन मोड में 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। बायोटेक्नोलॉजी पात्रता परीक्षा 2025 का माध्यम अंग्रेजी है।
आवेदन की अंतिम तिथि तक कैंडिडेट की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एनटीए बीईटी 2025 पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए बीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बायोटेक्नोलॉजी पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: