NPCIL Recruitment 2025: एनपीसीआईएल डिप्टी मैनेजर, जूनियर हिंदी अनुवादक भर्ती नोटिफिकेशन जारी

Saurabh Pandey | October 30, 2025 | 02:46 PM IST | 1 min read

एनपीसीआईएल में मानव संसाधन, वित्त और लेखा, अनुबंध और सामग्री प्रबंधन, कानूनी और जूनियर हिंदी अनुवादक पदों सहित विभिन्न विभागों में कुल 122 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

एनपीसीआईएल उप प्रबंधक पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 500 रुपये है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनपीसीआईएल उप प्रबंधक पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 500 रुपये है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) ने डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर से 27 नवंबर, 2025 तक एनपीसीआईएल करियर वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनपीसीआईएल ने उप प्रबंधक पदों के लिए आयु 18 से 30 वर्ष और जूनियर हिंदी अनुवादक पदों के लिए 21 से 30 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एनपीसीआईएल में मानव संसाधन, वित्त और लेखा, अनुबंध और सामग्री प्रबंधन, कानूनी और जूनियर हिंदी अनुवादक पदों सहित विभिन्न विभागों में कुल 122 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

एनपीसीआईएल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए, साथ ही विशिष्ट उप प्रबंधक पदों के लिए पीजी, एमबीए, एलएलबी, या सीए जैसी अतिरिक्त योग्यताएं भी आवश्यक हैं।

NPCIL Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एनपीसीआईएल उप प्रबंधक पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 500 रुपये है। जूनियर हिंदी अनुवादक पदों के लिए शुल्क 150 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा।

NPCIL Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम
रिक्तियां
वेतन मैट्रिक्स (रुपये)
उप प्रबंधक (एचआर)
31
56,100 (लेवल 10)
उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा)
48
56,100 (लेवल 10)
उप प्रबंधक (सी एंड एमएम)
34
56,100 (लेवल 10)
उप प्रबंधक (कानूनी)
1
56,100 (लेवल 10)
जूनियर हिंदी अनुवादक
8
35,400 (लेवल 6)

Also read SEBI Grade A Recruitment 2025: सेबी ग्रेड ए भर्ती पंजीकरण 110 पदों के लिए आज से शुरू, अंतिम तिथि 28 नवंबर

NPCIL Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

एनपीसीआईएल भर्ती चयन प्रक्रिया में सभी पदों के लिए एक लिखित परीक्षा, जूनियर हिंदी अनुवादक के लिए एक स्किल टेस्ट और उप प्रबंधक पदों के लिए एक इंटरव्यू शामिल होगा। चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications