Noida Schools News: नोएडा के सभी स्कूलों में 25 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं, वायु प्रदूषण के चलते फैसला

जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए पिछले सप्ताह 18 नवंबर को ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी थीं।

जिला विद्यालय निरीक्षक सिंह के अनुसार यह निर्देश अब 25 नवंबर तक लागू रहेगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
जिला विद्यालय निरीक्षक सिंह के अनुसार यह निर्देश अब 25 नवंबर तक लागू रहेगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | November 24, 2024 | 01:48 PM IST

नई दिल्ली: गौतमबुद्ध नगर में वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर प्रतिबंध 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 'बहुत गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए पिछले सप्ताह ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी थीं। आदेश के अनुसार प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 12 तक की सभी ऑफलाइन कक्षाएं तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया गया था।

जिला विद्यालय निरीक्षक सिंह के अनुसार यह निर्देश अब 25 नवंबर तक लागू रहेगा। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने सभी विद्यालयों को इस निर्देश का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 23 नवंबर तक 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश दिए थे।

गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने भी प्रदूषण के गंभीर स्तर का हवाला देते हुए इसी तरह के निर्देश जारी किए हैं। सिंह ने प्रदूषण के कारण अगली सूचना तक पहली से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications