NMMS Haryana Final Answer Key 2025: एनएमएमएस हरियाणा फाइनल आंसर की scertharyana.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | December 20, 2025 | 01:51 PM IST | 2 mins read

राष्ट्रीय साधन-सह- पात्रता छात्रवृत्ति योजना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढने वाले प्रतिभाशाली गरीब बच्चों का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है।

इस परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को पूरे राज्य में किया गया था।(आधिकारिक वेबसाइट)
इस परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को पूरे राज्य में किया गया था।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम हरियाणा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scertharyana.gov.in के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

राष्ट्रीय साधन-सह-पात्रता छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढने वाले प्रतिभाशाली गरीब बच्चों का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है। हरियाणा राज्य में इस योजना के अंतर्गत कुल 2337 पात्र विद्यार्थियों का चयन करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है

एनएमएमएस परीक्षा में दो खंड होते हैं-

  1. मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) - इसमें क्रिटिकल थिकिंग और रीजनिंग से 90 प्रश्न होते हैं।
  2. शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) - यह कक्षा सातवीं और आठवीं के पाठ्यक्रम के आधार पर विज्ञान, गणित और सामाजिक अध्ययन में ज्ञान का मूल्यांकन करता है। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। प्रत्येक प्रश्नपत्र की अवधि 90 मिनट है।

NMMS Haryana Answer Key 2025: आंसर की डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सबसे पहले एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  3. एनएमएमएस 2025-26 की उत्तर कुंजी प्रदर्शित होगी या पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी।
  4. एनएमएमएस हरियाणा की उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।

Also read Rajasthan 10th,12th Timetable 2026: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल जारी, जानें कब-कौन सी परीक्षा

NMMS 2025: क्वालीफाइंग मार्क्स

श्रेणी
न्यूनतम क्वालीफाइंग परसेंटेज
अपेक्षित अंक (180 में से)
सामान्य / अनारक्षित
40%
72 अंक
एशसी / एसटी /पीएच
32%
58 अंक

जिले के कोटे के अनुसार छात्रवृत्ति

इस परीक्षा में जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को जिले के कोटे के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में बीसीए वर्ग को 16 प्रतिशत, बी सीबी वर्ग को 11 प्रतिशत, एससी वर्ग को 20 प्रतिशत एवं शारीरिक दिव्यांग वर्ग को 3 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। शेष सामान्य है।

आरक्षित वर्ग से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सक्षम अधिकरियो द्वारा जारी प्रमाण -पत्र की छायाप्रति ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी। कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications