NMMS Bihar 2024: बिहार एनएमएमएस पंजीकरण scertbihar.cyberica.in पर शुरू, जानें पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथि
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMS) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए प्रारंभ की गई है।
Saurabh Pandey | November 6, 2024 | 10:46 AM IST
नई दिल्ली : राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), बिहार ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट scertbihar.cyberica.in पर जाकर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।
बिहार एनएमएमएस के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2024 तक है। उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए आवेदनों को विद्यालय स्तर पर 10 दिसंबर तक अप्रूव किया जाएगा।
NMMS Bihar 2024: पात्रता मानदंड
- एनएमएमएस में अंतिम रूप से चयनित छात्र, छात्राओं को कक्षा 8 की परीक्षा न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा।
- एससी एवं एसटी कैटेगरी के छात्र, छात्राओं के लिए 5% की छूट होगी।
- बिहार एनएमएमएस के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।
- परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- जाति प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं करने की स्थिति में सामान्य श्रेणी का विकल्प चयन किया जायगा।
NMMS Bihar 2024: परीक्षा तिथि
बिहार एनएमएमएस परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 25 जनवरी को जारी की जाएगी, जबकि उम्मीदवारों को 31 जनवरी 2025 तक उत्तर कुंजी को चैलेंज करने का मौका दिया जाएगा।
NMMS Bihar 2024: चयन प्रक्रिया
इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति देने के लिए सफल छात्र, छात्राओं का चयन एससीईआरटी पटना की तरफ आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा।
NMMS Bihar 2024: छात्रवृत्ति की संख्या
भारत वर्ष में 1 लाख छात्र, छात्राओं को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत प्रत्येक राज्य का कोटा निर्धारित है। कोटा के अनुसार बिहार राज्य का अंश 5433 है। राज्य के आवंटित कोटा से प्रत्येक जिला का भी कोटा निर्धारित है।
आवेदक शैक्षिक सत्र 2024-25 में राज्य के राजकीय, राजकीयकृत, राज्य सरकार, भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं सभी प्राइवेट विद्यालयों को छोड़कर), मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के कक्षा- VIII के छात्र, छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत सफल छात्र-छात्राओं को राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार/भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष 12000 रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
इस योजना का उद्देश्य माध्यमिक स्तर पर स्कूल छोड़ने की दर को कम करना और प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), बिहार द्वारा आयोजित एनएमएमएस परीक्षा, परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर योग्य छात्रों की पहचान करती है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ