छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने क्लास के बाद उसे अंकों पर चर्चा करने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद करने को कहा।
Press Trust of India | March 22, 2025 | 02:40 PM IST
नई दिल्ली: असम के कछार जिले में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सिलचर के एक सहायक प्रोफेसर को एक छात्रा के साथ कथित तौर पर "छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न" के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। छात्रा ने बृहस्पतिवार (22 मार्च) को संस्थान में शिकायत दर्ज कराई।
छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने क्लास के बाद उसे अंकों पर चर्चा करने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद करने को कहा। पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रोफेसर पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप है।
कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने बताया कि सहायक प्रोफेसर को हिरासत में लेकर घुंगूर पुलिस थाने में उनसे गहन पूछताछ की गई तथा शुक्रवार शाम को उन्हें गिरफ्तार कर सिलचर सदर पुलिस थाने भेज दिया गया।
संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि मामले को जांच के लिए आंतरिक शिकायत समिति को भेज दिया गया है और जिस कमरे में यह घटना हुई उसे सील कर दिया गया है। छात्रों ने सहायक प्रोफेसर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने सहायक प्रोफेसर की सेवाएं समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। संस्थान ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।