NIT Silchar के सहायक प्रोफेसर को छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने क्लास के बाद उसे अंकों पर चर्चा करने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद करने को कहा।

छात्रा ने बृहस्पतिवार (22 मार्च) को संस्थान में शिकायत दर्ज कराई। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
छात्रा ने बृहस्पतिवार (22 मार्च) को संस्थान में शिकायत दर्ज कराई। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | March 22, 2025 | 02:40 PM IST

नई दिल्ली: असम के कछार जिले में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सिलचर के एक सहायक प्रोफेसर को एक छात्रा के साथ कथित तौर पर "छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न" के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। छात्रा ने बृहस्पतिवार (22 मार्च) को संस्थान में शिकायत दर्ज कराई।

छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने क्लास के बाद उसे अंकों पर चर्चा करने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद करने को कहा। पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रोफेसर पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप है।

कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने बताया कि सहायक प्रोफेसर को हिरासत में लेकर घुंगूर पुलिस थाने में उनसे गहन पूछताछ की गई तथा शुक्रवार शाम को उन्हें गिरफ्तार कर सिलचर सदर पुलिस थाने भेज दिया गया।

Also readJEE Main 2025: एनआईटी सिलचर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, कैटेगरी वाइज कटऑफ रैंक

संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि मामले को जांच के लिए आंतरिक शिकायत समिति को भेज दिया गया है और जिस कमरे में यह घटना हुई उसे सील कर दिया गया है। छात्रों ने सहायक प्रोफेसर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने सहायक प्रोफेसर की सेवाएं समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। संस्थान ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications