Santosh Kumar | January 11, 2026 | 12:05 PM IST | 1 min read
एनआईओएस रिजल्ट देखने के लिए, स्टूडेंट्स को पोर्टल पर अपना एनरोलमेंट नंबर डालना होगा, कैप्चा भरना होगा और सबमिट करना होगा।

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने अक्टूबर-नवंबर 2025 की पब्लिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। क्लास 12वीं के रिजल्ट 8 जनवरी को जारी किए गए, जबकि क्लास 10वीं के नतीजे 9 जनवरी को घोषित किए गए। ये परीक्षाएं अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच आयोजित की गई। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एनआईओएस क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए, स्टूडेंट्स को पोर्टल पर अपना एनरोलमेंट नंबर डालना होगा, कैप्चा भरना होगा और सबमिट करना होगा। एनआईओएस स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा; इसे डाउनलोड करें।
स्कोरकार्ड में सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स, कुल परसेंटेज और पास/फेल स्टेटस जैसी डिटेल्स होती हैं। अगर रिजल्ट में कोई गलती है, तो एनआईओएस स्टूडेंट्स को करेक्शन के लिए अप्लाई करने की अनुमति देता है।
करेक्शन की रिक्वेस्ट रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 30 दिनों के अंदर सबमिट करनी होगी। करेक्शन फीस प्रति रिक्वेस्ट 50 रुपये है। फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। तय तिथि के बाद सबमिट की गई रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएंगी।
जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, वे रीचेकिंग या री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पब्लिक एग्जाम के लिए रीचेकिंग फीस प्रति विषय 400 रुपये है। री-इवैल्यूएशन में आंसर स्क्रिप्ट का दोबारा इवैल्यूएशन किया जाता है।
पब्लिक एग्जाम के लिए री-इवैल्यूएशन फीस प्रति विषय 1000 रुपये है। ऑन-डिमांड एग्जाम के लिए, री-इवैल्यूएशन फीस प्रति विषय 1200 रुपये है। प्रति रिक्वेस्ट 50 रुपये की ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस भी लगेगी।
छात्र इन्हें एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं। बोर्ड ने स्पेशल इम्प्रूवमेंट परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं, और छात्र रोल नंबर का इस्तेमाल करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar